भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा पूरे क्रिकेट जगत में हैं। विराट कोहली अकेले दम पर अपनी टीम के लिए रन बटोरने का माद्दा रखते हैं। वहीं कोहली ने घरेलू और विदेशी धरती पर भी टीम के लिए कई अहम पारियां खेली है। आइए नजर डालते हैं विराट कोहली द्वारा एशिया के बाहर खेली गई पांच बेस्ट टेस्ट पारियों पर:
#5) 105 बनाम न्यूजीलैंड- वेलिंगटन
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली की पारी काफी खास थी क्योंकि भारत को मैच ड्रॉ करने के लिए अभी 67 ओवर ओर खेलना था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकलम ने शानदार तिहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले वो न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने थे और इसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत के 54 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद विराट ने 105 रनों की पारी खेली और भारत को मैच बचाने में मदद की।
#4 119 बनाम दक्षिण अफ्रीका- जोहान्सबर्ग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में जोहान्सबर्ग में भी विराट कोहली का कमाल देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका में खेलना हमेशा से ही मुश्किल रहा है लेकिन इन मुश्किलों को भी दरकिनार करते हुए विराट कोहली ने जोहान्सबर्ग में शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 119 रन बनाकर टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।
#3 169 बनाम ऑस्ट्रेलिया- मेलबर्न
एशिया से बाहर ऑस्ट्रेलिया में भी विराट कोहली अपना कमाल दिखा चुके हैं। साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौर पर मेलबर्न में विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलना काफी पसंद है और वो उन्होंने उस बार भी जाहिर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में पहली पारी में खेलते हुए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रन बनाए।
#2 149 बनाम इंग्लैंड- एजबेस्टन
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 से पिछड़ रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला ऐजबस्टन में खेला गया। इस पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बिल्कुल नाकाम रही। इस मैच में सिर्फ विराट कोहली ही अकेले योद्धा की तरह टीम की कमान संभाले रहे। जहां पूरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रही थी, वहां कप्तान विराट कोहली एक छोर मजबूती से थामे हुए थे और टीम के लिए रन स्कोर करते जा रहे थे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने शतकीय पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। कोहली की मदद से ही भारतीय टीम पहली पारी में 274 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
#1) 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया- एडिलेड
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था। इस दौरान एडिलेड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भी विराट के बल्ले की आग देखने को मिली। विराट कोहली ने इस मुकाबले में पहली पारी में 115 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। लेखक: निखिल गुप्ता अनुवादक: हिमांशु कोठारी