#2 149 बनाम इंग्लैंड- एजबेस्टन
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 से पिछड़ रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला ऐजबस्टन में खेला गया। इस पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बिल्कुल नाकाम रही। इस मैच में सिर्फ विराट कोहली ही अकेले योद्धा की तरह टीम की कमान संभाले रहे। जहां पूरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रही थी, वहां कप्तान विराट कोहली एक छोर मजबूती से थामे हुए थे और टीम के लिए रन स्कोर करते जा रहे थे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने शतकीय पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। कोहली की मदद से ही भारतीय टीम पहली पारी में 274 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
Edited by Staff Editor