वीडियो: विराट कोहली ने अंपायर अलीम डार के साहबज़ादे की कुछ इस तरह की हौसलाअफ़ज़ाई

विराट कोहली का नाम इस वक़्त दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में तो शुमार है ही, साथ ही युवाओं के लिए भी वह किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। मैदान के बाहर भी कोहली का रवैया अब सभी का दिल जीत रहा है, फिर चाहे वह पत्रकार के साथ विनम्रता से बात करना हो या उन्हें ये कहना कि ''आप मुझसे बड़े हैं, सर न कहें''। कोहली की इन्हीं बातों से दुनिया भर के प्रशसंक उनके दीवाने हो रहे हैं, पाकिस्तान में भी टीम इंडिया के इस टेस्ट कप्ताव के कई फ़ैंस हैं, जिनमें कुछ को कोहली की तारीफ़ करने की सज़ा भी मिली है। अब कोहली के एक और पाकिस्तानी फ़ैन की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है, और ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर अंपायर अलीम डार के साहबज़ादे हैं। वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच एंटिगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद कोहली को अलीम डार के साहबज़ादे का वीडियो मेसेज आया जिसमें उन्होंने कोहली की तारीफ़ की और उनसे मिलने के लिए भी कहा। अलीम डार उस मैच में अंपायरिंग करा रहे थे लिहाज़ा उन्होंने कोहली को ये संदेश दिखाया, जिसके बाद कोहली ने भी उनके बेटे को एक वीडियो संदेश भेजा। इस संदेश में कोहली ने कहा कि, "आपका बहुत बहुत शुक्रिया हसन जी, आपके पापा मेरे बग़ल में ही बैठे हैं, जिन्होंने मुझे आपका वीडियो दिखाया। जैसा आपने कहा, बिल्कुल कड़ी मेहनत और एकाग्रता ही ज़िंदगी की बुनियाद है और वही आपको क़ामयाबी दिलाती है। आप भी मेहनत कीजिए और अच्छा कीजिए, और जब अलीम भाई अंपायरिंग करा रहे हों तो कभी आइए आपसे मिलकर अच्छा लगेगा।" विराट कोहली का ये बेहद शानदार वीडियो मेसेज आप यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now