आम तौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने प्रदर्शन के कारन चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार वे मैदान से बाहर एक अजीबोगरीब वजह से खासी सुर्ख़ियों में रहे हैं। मामला गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव की मतदाता सूची से जुड़ा है। विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन उनका नाम गोरखपुर की सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम आया है। इसके बाद वहां के अधिकारी हरकत में आए और करीबन 2 दिन तक इस बात का पता लगाते रहे कि कहीं सच में कोहली यहां के रहने वाले तो नहीं हैं। इस बड़े गलती के बाद वहां के अधिकारियों को भी फटकार का सामना करना पड़ा है। अधिकारी मतदाता पर्ची को लेकर कोहली का घर ढूंढते रहे। गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला गोरखपुर है और उनके सीएम बनने के बाद वहां उपचुनाव हो रहे हैं। इस घटना के बाद कई लोगों ने इसे अधिकारियों की गलती बताते हुए सोशल मीडिया पर डिजिटल मीडिया पर भी कई तंज कसे। हालाँकि कोहली अभी श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में नहीं हैं और आराम कर रहे हैं। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भारत का नेतृत्व अभी रोहित शर्मा कर रहे हैं।