भारतीय टीम पुणे में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में हराने पर 1 मिलियन डॉलर के पुरस्कार की हकदार हो जाएगी। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच होने हैं। पुणे टेस्ट जीतने पर भारतीय टीम अप्रैल तक आईसीसी रैंक में नंबर एक की ताजपोशी पर दिये जाने वाले पुरस्कार पर अपना कब्जा कर लेगी। 6.71 करोड़ भारतीय रूपये कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की ओर से मिलेंगे। लेकिन इस राशि को पाने के लिए उनकी टीम को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर मेहमान टीम को पटखनी देनी होगी। न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-0 और हैदराबाद में बांग्लादेश के साथ खेले गए एकमात्र टेस्ट में भी जीत दर्ज कर शानदार फॉर्म दर्शाई है। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार 19 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। इसके अलावा भारतीय टीम ने लगातार 6 सीरीज जीती है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले वर्ष घरेलू सीरीज का सत्र शुरू होने से पहले रैंकिंग अलग थी लेकिन अब स्थिति कुछ और ही है। कोहली के अनुसार “रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहती है, आप इसके लिए क्रिकेट नहीं खेलते। लेकिन विश्व की मजबूत और श्रेष्ठ टीम बनने का आपका लक्ष्य होता है।“ वर्तमान में टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट वरीयता सूची में 121 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 109 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर है। 4-0 से सीरीज जीतने की स्थिति में भारतीय टीम के अंकों में बढ़ोतरी दर्ज होते हुए 125 अंक हो जाएंगे। अगर ऐसा मुमकिन होता है, तो स्टीव स्मिथ की कंगारू टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी। प्रत्येक मुक़ाबले में जीत के साथ कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को एक पॉइंट मिलेगा। अगर स्थिति में परिवर्तन हो और कंगारू टीम सीरीज को 4-0 से जीत लेती है तो मेजबान टीम को 113 अंकों का नुकसान होगा और वह दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी। 0-3 से सीरीज हारने पर भी भारतीय टीम डेसिमल पॉइंट के आधार पर कंगारुओं से पीछे रह जाएगी। गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा एक वर्ष के लिए तय समय सीमा के अंत तक पहले पायदान पर रहने वाली टीम को पुरस्कार से नवाजा जाता है।