विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 18 टेस्ट से अपराजित है और साथ ही उसने लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीती है, इसके बाद से सीमित ओवरों की कप्तानी पर बहस गहराने लगी है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि एमएस धोनी की कप्तानी खतरे में हैं। आज तक के साथ बातचीत में गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज को 35 वर्षीय धोनी के लिए अहम करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि चयनकर्ता 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएंगे। कप्तानी के सवाल पर गांगुली ने कहा, 'यह एक सही सवाल है और मुझे भरोसा है कि विराट की टेस्ट सफलता से चयनकर्ताओं पर दबाव बनेगा। मेरे ख्याल से विराट को कुछ समय और इंतजार करना होगा। वह एक दिन जरुर वन-डे टीम के कप्तान बनेंगे और यह जब भी होगा तब देखने लायक होगा। मगर चयनकर्ताओं को 2019 विश्व कप में किसे कप्तान बनाना है इसकी योजना बनाना होगी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज धोनी के लिए अहम होगी।' भारत की इंग्लैंड पर 4-0 से टेस्ट सीरीज जीत की लय 15 जनवरी से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज में बरक़रार रहने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज और उसके बाद तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज खेली जाएगी। जून में चैंपियंस ट्रॉफी होना है, उससे पहले होने वाले छह सीमित ओवरों के मुकाबले भारतीय टीम के लिए तैयारी वाले होंगे। इसके अलावा भारत को घरेलू जमीन पर पांच टेस्ट (एक बांग्लादेश और चार ऑस्ट्रेलिया) खेलना है। विराट कोहली के नेतृत्व में जहां भारतीय टीम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं वन-डे में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को बड़ी मुश्किल से 3-2 से वन-डे सीरीज में हराया था। बहरहाल, इस सीरीज में भारत ने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था। अब उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम अपने सभी सितारा खिलाड़ियों के साथ मैदान संभालेगी। 28 वर्षीय कोहली ने सफ़ेद गेंद वाली टीमों के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें नेतृत्व मिलने से भारत को दो फायदे हो सकते हैं। टेस्ट फॉर्म को देखते हुए वह धोनी से बेहतर कप्तानी कर सकते हैं और बल्लेबाजी में अपना क्रम भी बदल सकते हैं।