दुनियाभर की लोकप्रिय हस्तियों के बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि विराट कोहली के मोम की प्रतिमा को दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में जगह दी गई है। नई दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में 6 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मोम का पुतला लगाया गया था। उस दिन के बाद से ही विराट के प्रशंसकों के बीच इसे देखने के लिए होड़ मच गई थी। विराट के साथ सेल्फी लेने के जुनून में उनके फैन्स ने कुछ ऐसा कर दिया है जो बेहद शर्मिंदा करने वाला है। पुतले का अनावरण होने के अगले ही दिन कुछ फैन्स जोश में होश खो बैठे और कोहली के पुतले का कान ही तोड़ दिया।
दरअसल हुआ यूं कि विराट के साथ सेल्फी लेने की उत्सुकता लोगों में इतनी बढ़ गई कि वो विराट के पुतले के कान को ही नुकसान पहुंचा बैठे। तुसाद प्रबंधन का कहना है कि 'सेल्फी लेने की उत्सुकता में पुतले का दांहिने कान टूट गया था, इसकी मरम्मत अब करा ली गयी है। "बता दें कि मैडम तुसाद ही ऐसा म्यूजियम है जहां लोग पुतलों के पास जाकर उनके साथ सेल्फी ले सकते हैं। इसकी वजह से भीड़ इतनी बढ़ी कि कोहली के पुतले का कान ही टूट गया। विराट कोहली ने तुसाद म्यूजियम में अपने पुतले के अनावरण पर कहा था कि 'मैं इसके लिए किए गए काम और प्रयास की सराहना करता हूं। मैडम तुसाद का मुझे चुनना जीवन का एक अतुलनीय अनुभव है। मैं प्रशंसकों के प्यार और समर्थन का आभारी हूं।' कोहली का यह पुतला उनकी विश्वविख्यात बल्लेबाजी के बारे में कहानी बयां कर रहा है। कोहली के इस पुतले को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाया गया है।