मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित म्यूजियम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मोम से बना पुतला लगाया गया है। बुधवार को इसका अनावरण किया गया। कोहली को इसमें नीली रंग की टीम इंडिया की जर्सी में दिखाया गया है। इस स्टेच्यू में कोहली पूरी तरह बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं और किट पहनकर बल्ला हाथ में थामे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस पुतले को बनाने के लिए 6 माह का समय लगा है और बनाने से पहले भारतीय कप्तान के 200 नाप लेने के अलावा अलग-अलग तरह से कई फोटो खींची गई थी तब इसका निर्माण किया जा सका। 20 कलाकारों ने इसको बनाया है। कप्तान विराट कोहली ने इस पुतले को देखकर मैडम तुसाद और अन्य सभी लोगों को धन्यवाद दिया। आगे उन्होंने कहा कि अब मैं यह देखना चाहता हूँ कि प्रशंसकों की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी। गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट में अभी कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं इसलिए उनका पुतला लगाना जरुरी मानकर ही मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू बनाने का फैसला लिया गया। उनसे पहले भी क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनैतिक लोगों के पुतले भी मैडम तुसाद म्यूजियम में बनाए जा चुके हैं।