विराट कोहली द्वारा दिए गए बयान ने हमें जीतने के लिए प्रेरणा दी: केन रिचर्डसन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में कंगारू टीम को उनकी पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि जब आखिरी बार इन दो देशों का आमना सामना हुआ था, तो विराट के आत्मविश्वास ने ही उनकी टीम के लिए प्रेरणा का काम किया। नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज के 5वें और आखिरी मैच से पहले रिचर्डसन ने कहा, "पिछले साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई थी, तो वो 0-4 से पिछड़ रहे थे और उसके बाद विराट ने कहा था कि वो आखिरी वन डे और बाकी 3 टी20 जीतकर टूर को 4-4 से खत्म करना चाहेंगे। अगर हम भी वैसा ही कुछ कर पाए, तो काफी खुशी होगी। टी20 में जाने से पहले हम सीरीज का आखिरी मैच भी जीतना चाहेंगे।" ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब वन डे रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर रिचर्डसन ने कहा, "हमारे लिए पिछली कुछ सीरीज अच्छी नहीं रही और इसलिए एक मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। पिछले साल ही हम साउथ अफ्रीका से 5-0 से हारे थे और वो टीम के लिए काफी मुश्किल दौर था।" 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम को पहले 4 एकदिवसीय में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भारतीय टीम का आत्मविश्वास थोड़ा नीचे था, विराट ने कहा था कि टीम अंतिम मैच और टी20 सीरीज को जीतकर उस दौरे का शानदार अंत करने चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब गुरूवार को बैंगलोर में चौथा वन डे खेलने के लिए उतरी थी, तो वो विदेशी धरती पर लगातार 11 मैच से नहीं जीती थी, लेकिन उस मैच में स्टीव स्मिथ की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए इस सीरीज का पहला मैच जीता। भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 5वें और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज का शानादर अंत करना चाहेंगे। टी20 सीरीज से पहले यह जीत कंगारू टीम के लिए काफी काम आ सकती है।