भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज दिल्ली में रिसेप्शन है। दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में रिसेप्शन होगा, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके बाद 26 दिसम्बर को मुंबई में भी रिसेप्शन रखा गया है। आइए देखते हैं आज होने वाली पार्टी के वेन्यू की तस्वीरें:
यही वो होटल है जहां पर पार्टी होगी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनके आवास पर जाकर निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें विराट और अनुष्का प्रधानमंत्री को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी वहां पहुंच सकते हैं।
गौरतलब है 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए। इटली में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विराट कोहली मैदान पर दिखेंगे।