ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बताया। उनके मुताबिक कोहली की तकनीक काफी अच्छी है, जो उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से बेहतर बनाती है। विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने। कोहली ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बने। वॉ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत में कहा, "विराट के पास ऐसा खेल है, जिससे वो हर हालात में रन बना सकते हैं। विराट को भी सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जावेद मियांदाद की तरह बड़े मौकों पर अच्छा करना पसंद है और मुश्किल परिस्थिति में उनका बेस्ट देखने को मिलता है। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की तकनीक सबसे शानदार है, डीविलियर्स अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते, तो कोहली ही टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस साल नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है, जहां भारतीय टीम 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। उस दौरे को लेकर वॉ ने कहा, "स्टीव स्मिथ ने पिछले साल भारत के दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 3 शतकों की मदद से लगभग 500 रन बनाए थे और उस सीरीज में विराट फ्लॉप रहे थे। यह बात उनके दिमाग में भी होगी और ऑस्ट्रेलिया में आकर हिसाब बराबर करने के लिए इच्छुक होंगे। इसके अलावा विराट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से भी उतरेंगे, जिसका दबाव उनके ऊपर काफी होगा।" विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं। हालांकि कोहली का प्रदर्शन पहले मुकाबले में शानदार रहा। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 149 और 51 रन बनाए। कोहली की नजर इस समय भारत को 11 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जिताने पर है।