वीरेंदर सहवाग और कुमार संगकारा वसीम अकरम की कोचिंग में खेलेंगे टी-10 क्रिकेट लीग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा टी-10 क्रिकेट लीग में वसीम अकरम की कोचिंग में खेलते हुए नजर आएंगे। वसीम अकरम को टी-10 लीग में मराठा अरेबियन्स का कोच नियुक्त किया गया है। वीरेंदर सहवाग इस टीम के कप्तान हैं और कुमार संगकारा भी टीम में हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फकर जमान भी टीम में हैं। मराठा अरेबियन्स के मालिक परवेज खान ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 'हम बहुत खुश हैं कि वसीम अकरम हमारी टीम के मेंटोर और कोच हैं। वसीम अकरम से बेहतर शारजाह स्टेडियम के बारे में और कोई नहीं जानता है। उन्होंने यहां पर शानदार गेंदबाजी की है। उनके अनुभव से टीम के हर एक सदस्य को काफी फायदा होगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी कोच और भारतीय कप्तान रखने का विचार उन्हे क्यों आया तो उन्होंने कहा कि ' वसीम अकरम इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग कर चुके हैं और उनके लिए ये रोल नया नहीं होगा। अकरम कई भारतीय गेंदबाजों की मदद कर चुके हैं और मराठा अरेबियन्स की टीम में भी वो अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों की कोचिंग करेंगे। अकरम की उपस्थिति से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश जाएगा। गौरतलब है टी-10 क्रिकेट लीग का पहला सीजन 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसमें 10 ओवरों का मैच होगा, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप की 6 टीमें हिस्सा लेंगीं। मराठा अरेबियन्स के अलावा अन्य टीमें बंगाल टाइगर्स, पंजाबी लीजेंड्स, पख्तूनस, केरला किंग्स और कोलंबों लॉयन्स हैं। बंगाल टाइगर्स के कप्तान सरफराज अहमद होंगें जबकि टीम के कोच वकार यूनिस होंगे। पहले इस लीग का आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक होना था लेकिन कई अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखलाओं की वजह से इसकी टाइमिंग आगे कर दी गई। 10-10 ओवरों के इस मैच में अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ियों को देखकर दशर्कों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications