वीरेंदर सहवाग को भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन करने को कहा गया

एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग से भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के बारे में पूछा गया है। ऐसा कहा गया है कि आईपीएल के दौरान बीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने सहवाग को इस कार्य के लिए आवेदन करने के बारे में कहा था। बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी के अनुसार "हमने आईपीएल के दौरान सहवाग से संपर्क कर भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन करने के लिए कहा था। वे आवेदन करने वाले इकलौते नहीं होंगे क्योंकि हम अन्य पूर्व खिलाड़ियों के भी इस रिंग में आने की उम्मीद करते हैं। आगे उन्होंने कहा "बोर्ड कोच के चयन प्रक्रिया से गुजरना चाहता है। इसके साथ ही अगला अनुबंध 2019 विश्वकप तक करने की संभावना है। कोच नियुक्त करने से पहले अनुबंध का समय तय करने की जरूरत भी होगी। हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां कोच और खिलाड़ी एक जगह ही खड़े मिलें।" हालांकि सहवाग ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें अभी तक किसी ने आवेदन के लिए नहीं कहा है। वर्तमान में अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच हैं। बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासन समिति के साथ खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कुंबले के सम्बन्ध अभी अच्छे नहीं चल रहे हैं। ख़बरों के अनुसार कुंबले और विराट कोहली खिलाड़ियों और कोच को मिलने वाले वेतन को लेकर खुश नहीं हैं और इसमें बढ़ोतरी की मांग की है। कोच और क्रिकेटिंग बॉडी के बीच वेतन वृद्धि के मुद्दे के बाद कोच पद के आवेदन मांगे गए हैं। गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग अभी आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं। अगर वे अप्लाई करते हैं तो उन्हें उच्च स्तरीय क्रिकेट समिति के सामने से प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पूरी प्रक्रिया बोर्ड सचिव राहुल जोहरी की देखरेख में पूरी होगी।

App download animated image Get the free App now