2002 में आज ही के दिन भारत ने एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को लगभग जीते हुए मैच में हरा दिया था। उस मैच से हमें भविष्य के दो सितारे मिले थे - युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ। दोनों ने शानदार साझेदारी करके भारत को जीत तक पहुँचाया था। उसी जीत को याद करते हुए वीरेंदर सहवाग ने उस समय के कप्तान सौरव गांगुली की तुलना सलमान खान से कर दी। उस मैच में 326 के असंभव लक्ष्य को जब भारत ने पार किया था, तब कप्तान सौरव गांगुली ने ख़ुशी में लॉर्ड्स की बालकनी से अपना टीशर्ट निकालकर लहराया था। दादा का शर्ट निकालना काफी प्रसिद्ध हुआ और इसी कारण से सहवाग ने उनकी तुलना सलमान से की क्योंकि सलमान अपनी हर फिल्म में शर्ट जरुर उतारते हैं। उस मैच में इंग्लैंड के 325 के जवाब में गांगुली (60)और सहवाग (45) ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की थी लेकिन उसके बाद अगले 40 रनों में भारत के पांच विकेट गिर गए थे। यहाँ से जीत काफी मुश्किल लग रही थी लेकिन फिर मोहम्मद कैफ (87*) ने युवराज (69) के साथ मिलकर 121 रन जोड़ डाले और मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। कैफ अंत तक टिके रहे और आखिर में भारत ने तीन गेदन रहते दो विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद सौरव गांगुली ने एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ को जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी थी। इससे पहले मुंबई में हुए एक एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की जीत के बाद फ़्लिंटॉफ़ ने वानखेड़े में अपनी टीशर्ट निकालकर लहराई थी। इस घटना को दादा की 'दादागिरी' के नाम से भी जाना जाता है। देखिये वीरेंदर सहवाग का ये ट्वीट: