संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ओपनर वीरेंदर सहवाग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर शानदार फॉर्म में हैं। सहवाग ने हाल ही में क्रिकेटर्स को रंगभरे अंदाज में शुभकामनाएं देने की आदत बनाई है और उन्हें कई प्रशंसक ट्वीट करके बता चुके हैं कि वह सुबह सबसे पहले पूर्व भारतीय ओपनर के ट्वीट पढ़ना ही पसंद करते हैं। कुछ दिन पहले ही सहवाग ने उमर अकमल का मजाक उड़ाकर पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों को गुस्सा दिला दिया था। भले ही कुछ प्रशंसक सहवाग द्वारा दी गई बर्थ-डे शुभकामनाओं की तारीफ करते हो, लेकिन कुछ ने उन्हें उमर अकमल का मजाक बनाने पर कोसा और जुनैद खान द्वारा बोल्ड करने की याद भी दिलाई। सहवाग ने आज ट्विटर पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाने की तारीफ की। उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय सहवाग ने मैच से पहले ही अनुमान लगा लिया था कि कोहली शतक बनाने वाले हैं। सहवाग ने कोहली के शतक को मूली (पराठा) और कबाली के साथ जोड़ते हुए नया मजेदार ट्वीट बनाया। उन्होंने ट्वीट किया, तीन ली'ज आजकल चलन में हैं। कबाली तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म है जो शुक्रवार को रिलीज़ हुई। इस फिल्म का दर्शकों को तहे दिल से इंतजार था। यहां देखिए सहवाग ने क्या ट्वीट किया :
(आजकल तीन ली का चलन है - कोहली - मूली (पराठा) -कबाली तीनों का आज आनंद उठाइए। मूली पराठा खाकर कबाली देखिए और फिर शाम को कोहली को बल्लेबाजी करते देखिए।) एक बात तो तय है कि सहवाग के ट्वीट से लोग भरपूर मनोरंजित होते हैं। उनसे लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ चुकी है। चलिए देखते हैं कि क्रिकेट में लोगों की ख्वाइश पूरे करने वाले सहवाग अपनी इस पारी में कामयाब होते हैं या नहीं।