टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग जितना अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे, आज कल अपने चुटकुलों और दूसरों की खिंचाई करने के लिए मशहूर हो रहे हैं। उनके एक शब्द वाले चुटकुले तो उनकी बल्लेबाज़ी की ही तरह आक्रषक लगते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही किया। दरअसल, जबसे आईपीएल में टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफ़ान पठान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं, उन्हें बस दो मैचों में ही मौक़ा मिला है। इरफ़ान पठान को पिछले सीज़न में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया था, लेकिन इरफ़ान को एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला। शुरुआत में वह चोटिल थे, लेकिन जब ठीक हुए तो सिर्फ़ बाहर बैठकर बेंच ही गर्म करते रह गए। इस सीज़न में भी इरफान धोनी की ही टीम राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं, और अब तक उन्हें सिर्फ दो मैचों में ही मौक़ा मिला, और उसमें भी इरफ़ान से सिर्फ़ एक ओवर गेंदबाज़ी कराई गई। इतना ही नहीं कोलकाता के ख़िलाफ़ पिच पर धोनी और इरफ़ान के बीच जिस तरह रन लेने के दौरान तालमेल की कमी और फिर धोनी का ग़ुस्सा दिखा, वह हैरान करने वाला था। इन सब के बाद सोशल मीडिया पर एक इरफ़ान के फ़ैन ने धोनी और उनकी बेटी की एक ख़ूबसूरत सी पिक्चर पोस्ट की जिसमें ज़ीवा अपनी उंगली से इशारा कर रही है और उस पिक्चर पर कैप्शन दिया, "पापा, इरफ़ान पठान को एक चांस दे दो"।
इसके बाद इसी ट्वीट को वीरेंद्र सहवाग ने री-ट्वीट किया, जिसके बाद इरफ़ान के फ़ैन की ख़ुशी की इन्तेहा न रही और उस फ़ैन ने सहवाग के री-ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी ट्वीट किया, और एक बार फिर धोनी और इरफ़ान एपिसोड को सहवाग ने हवा दे दी।