भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने मजाकिया तौर पर ख़ुशी जाहिर की है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) की कप्तानी नहीं करेंगे। जी न्यूज़ की रिपोर्ट में वीरेंदर सहवाग के हवाले से कहा, 'मैं खुश हूं कि धोनी कप्तानी नहीं करेंगे क्योंकि अब शायद मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस पुणे टीम को हरा सकती हैं।' 'नजफगढ़ के नवाब' ने साथ ही कहा कि फ्रैंचाइज़ी के आंतरिक फैसले की वजह से नए कप्तान को नियुक्त किया गया, लेकिन झारखंड आधारित खिलाड़ी देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। सहवाग ने कहा, 'सही कहूं तो मेरा मानना है कि फ्रैंचाइज़ी का यह आंतरिक मामला है, लेकिन धोनी भारत के सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक हैं।' आरपीएस और गुजरात लायंस ने पिछले वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबित होने के बाद आईपीएल में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू सत्र में गुजरात लायंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, जबकि पुणे का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। धोनी के लिए वह आईपीएल सत्र असफल रहा क्योंकि उनके नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी। आरपीएस ने 14 में से केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कुछ दिन पहले कड़ा फैसला लेते हुए विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल की टीम के कप्तानी पद से हटा दिया। प्रबंधन का मानना है कि टीम को आगामी सत्र में युवा कप्तान की जरुरत है एकादश को भी नया आकर देना है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पुणे आधारित आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने अपना नया कप्तान घोषित किया है। आईपीएल अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा और पिछले सप्ताह ही नीलामी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस टीम में बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर भी अब शामिल हैं। अब यह देखने लायक रहेगा कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम कुछ नया कारनामा करने में कामयाब होगी और क्या धोनी अब खुलकर अपना खेल खेलते हुए टीम को फायदा पहुंचाएंगे।