ट्विटर पर फिर भिड़े वीरेंदर सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन

हाल ही में भारत ने कबड्डी विश्व कप के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराते हुए आठवां विश्वकप अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि भारत का यह लगातार तीसरा ख़िताब है जिसको भारत ने अपने नाम किया है। लेकिन भारत के कबड्डी विश्व कप के जीत जाने के बाद भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी। उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ ने ट्विटर पर ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट पियर्स मॉर्गन की क्लास भी ली। बतादें की भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद सहवाग ने दो ट्वीट किए थे। जिसमे मुल्तान के सुल्तान ने पहले ट्वीट में लिखा कि यह जज़्बा, यह स्पिरिट, हमको दे दे ठाकुर। अजय ठाकुर आप रॉकस्टार है। हार को जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं। चैंपियंस!!! उसके बाद फिर वीरू ने अपने दूसरे ट्वीट में ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को घेरते हुए लिखा कि भारत ने कबड्डी का आविष्कार किया और आठवां बार वर्ल्ड चैंपियन बना। उन्होंने लिखा कि लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट का आविष्कार किया था। लेकिन अब सिर्फ टाइपोज को ठीक करने में ही आगे है। ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने भी सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि दोस्त! हमने डार्ट और कर्लिंग का आविष्कार किया। उन्होंने लिखा कि मैं कभी गर्व के साथ नहीं कहूँगा कि हम इसमें विश्व चैंपियन हैं। फिर मॉर्गन ने कबड्डी को लेकर अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कबड्डी कोई खेल नहीं है। यह सिर्फ कुछ वयस्क लोगों का भार है जो चारों तरफ दौड़ते रहते हैं और एक दूसरे को स्लैपिंग करते रहते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब भारत ने जब कबड्डी विश्वकप में इंग्लैंड को 69-18 के अंतर से हराया था। उस वक़्त भी सहवाग और पियर्स मॉर्गन ट्विटर पर एक दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं। ब्रिटिश पत्रकार मॉर्गन के उस ट्वीट को लेकर सहवाग ने हमला बोलते हुए लिखा कि इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत से हारा। इस बार कबड्डी में, भारत ने उसे 69-18 से हराया था। उसके बाद मॉर्गन ने भी सहवाग को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि यह lose है, loose नहीं। आपको बता दें कि इन दोनों के बीच अगस्त 24, 2016 से शुरू हुआ था। जब मॉर्गन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था कि सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है। यह कितना शर्मनाक है?' जिसके बाद वीरू ने अपने ट्वीट के ज़रिये इसका जवाब देते हुए लिखा था कि हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ अपना इशारा करते हुए लिखा कि जिसने क्रिकेट की शुरुआत की थी । वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। उन्होंने ये लिखते हुए मॉर्गन से पुछा था कि क्या यह शर्मनाक नहीं है?' वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के बीच ट्विटर पर हुई बहस पर एक नज़र :

Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications