भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग जिस तरह से पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ तरीके से करते थे, उसी तरह से वह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मैच के दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों के पीछे पड़ जाते थे, उसी तरह वह सोशल मीडिया पर भी अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों के पीछे पड़े हुए हैं। इस बार सहवाग ने अपने मजाक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज ऑस्ट्रलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न को निशाना बनाया है। सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों को सोते वक्त अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज़ में मशहूर कर दिया। सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों को कैमरे में कैद करके ट्विटर पर एक मैसेज के साथ सभी के साथ साझा किया है। सौरव गांगुली और शेन वॉर्न कमेंट्री करने के बाद बीच-बीच में सो रहे थे। इसी बीच सहवाग ने दोनों के फोटो खींच लिए और उनको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सहवाग ने ट्विटर पर दोनों खिलाड़ियों के सोते हुए फोटो के साथ लिखा 'भविष्य सपनों में बनता दिख रहा है, यह दिग्गज ख़िलाड़ी अपने सपनों के लिए कोई भी समय बर्बाद नहीं करना चाहते है। सोने का मजा ले रहे हैं।'
ट्विटर पर सभी दर्शक ने दोनों को खूब ट्रोल किया। सौरव गांगुली को कारपेट पर सोता देख सभी आश्चर्यचकित हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान का इस प्रकार अलग दिखना वाकई अजीब था। सहवाग, गांगुली और वॉर्न तीनों ख़िलाड़ी इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री टीम का हिस्सा है। तीनों ने 2000 के बाद तक एक साथ क्रिकेट खेला था। सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे, तो सहवाग भारतीय टीम के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज थे, जो मौका देखते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ते थे। शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर हुआ करते थे। तीनों ख़िलाड़ी अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन तीनों को आखिरी बार 2015 में खेली गई क्रिकेट ऑल स्टार ट्रॉफी में एक साथ खेलते हुए देखा गया था। जहाँ सहवाग और गांगुली सचिन की टीम में वॉर्न के खिलाफ खेलते नजर आये थे। शेन वॉर्न की टीम ने इस ट्रॉफी को 3-0 से आसानी के साथ अपने नाम किया था। वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर हर समय मौजूद रहते है और मजाकिया अंदाज़ में लोगों का मनोरंजन करते हैं। वह कभी देश में चल रहे किसी विशेष मुद्दे के लिए बोलते नजर आते हैं, तो कभी अपने साथी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते नजर आते हैं।