वीरेंदर सहवाग ट्विटर पर छाये हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली को अनोखे अंदाज़ में जन्मदिन की मुबारकबाद देने के बाद आज उन्होंने अपने ज़माने के महान बल्लेबाज रह चुके सुनील गावस्कर को भी शानदार तरीके से बधाई दी है। गावस्कर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं और इसे मौके पर सहवाग ने उनकी तुलना 'शोले' फिल्म से की है। धोनी के जन्मदिन को 'नेशनल हेलीकॉप्टर डे' का नाम देने वाले सहवाग ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 एकदिवसीय मैच खेलने वाले महान गावस्कर को भी कुछ ऐसे ही अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि जो गावस्कर ने अपने जमाने में बिना हेलमेट के किया, वो आज कई बल्लेबाज सारी सुविधाओं के बावजूद नहीं कर पाते हैं। अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो गावस्कर शोले हैं।
अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के जबरदस्त आक्रमण के सामने 700 से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 10000 से ज्यादा रन बनाये और 34 शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था। बाद में ये दोनों रिकॉर्ड भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने तोड़े। सहवाग खुद एक शानदार ओपनर रह चुके हैं और उन्होंने एक और शानदार ओपनर की बहुत ही बेहतरीन तरीके से तारीफ़ की है। सहवाग ने इसके अलावा गावस्कर के साथ उनके जन्मदिन पर उनके साथ एक तस्वीर भी डाली है और उन्हें क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक बताया है।