वीरेंदर सहवाग ने बताया, 2019 विश्व कप में एम एस धोनी और ऋषभ पंत में से किसे मौका मिलना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 2019 विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने धोनी की जगह ऋषभ पंत को मौका दिए जाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी से बातचीत में सहवाग ने कहा कि मेरे ख्याल से महेंद्र सिंह धोनी को 2019 विश्व कप तक खेलना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऋषभ पंत को वनडे टीम में शामिल भी करते हैं तो उनको वर्ल्ड कप तक सिर्फ 15-16 मैच खेलने का ही मौका मिलेगा, जो कि एम एस धोनी के 300 मैचों से बहुत कम है। मैं चाहुंगा कि धोनी वर्ल्ड कप तक खेलें। वीरेंदर सहवाग ने आगे कहा कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब चाहें तब छक्का लगा सकते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप धोनी की बात करें तो उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। एम एस धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत उनके विकल्प हो सकते हैं। सहवाग ने 15 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस साल का एशिया कप जीत सकती है लेकिन उसे पाकिस्तान से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है लेकिन पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो कभी भी किसी भी टीम को हरा सकती है। दुबई की पिच बल्लेबाजों की मददगार होती है और भारतीय टीम को उसका फायदा मिल सकता है। सहवाग ने ये भी कहा कि एम एस धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गौरतलब है एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग से है। जबकि उसके अगले ही दिन 19 सितंबर को टीम का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। विराट कोहली इस बार एशिया कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।