भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बहुत पसंद करते हैं। उनकी कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग ने कई मैचों में टीम को जीत हासिल करवाई थी। गांगुली की कप्तानी में खेलना सहवाग को सबसे ज्यादा पसंद था। यही वजह है कि जब अपने बेस्ट कप्तान को चुनने की बात आई तो मुल्तान के सुल्तान ने पहला नाम सौरव गांगुली का ही लिया। इसके बाद सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मैच फिक्सिंग के विवाद के बाद भारतीय टीम पूरी तरह बिखर चुकी थी। सौरव गांगुली ने शानदार तरीके से टीम को संभाला और सबको एकजुट किया।
सहवाग ने कहा कि मैं धोनी और विराट को सौरव गांगुली के बाद अच्छे कप्तान के रूप में देखता हूं। अच्छा कप्तान वही है, जो अपने साथी खिलाड़ियों का सही से इस्तेमाल करना जानता हो। जिसे पता हो कि वो अपने खिलाड़ियों से क्या करवा सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली जैसी नेतृत्व क्षमता बहुत कम कप्तानों में देखने को मिली है। वह महान कप्तान थे, जिन्होंने मैच फिक्सिंग के बाद टीम को एक साथ बांधा। इस घटना के बाद उन्होंने जिस तरह टीम इंडिया को खड़ा किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। यही नहीं उन्होंने कई महत्वपूर्ण सीरीज में भारत को जीत दिलवाई और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। मेरी नजर में उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
भारत-पाकिस्तान का मैच किसी युद्ध से कम नहीं
वीरेंद्र सहवाग ने विश्वकप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को किसी युद्ध से कम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना ही होगा। हमें देश के लिए अच्छा करना चाहिए। विश्वकप के इस मुकाबले को भारतीय खिलाड़ी किसी युद्ध से कम न समझें। हमें यह लड़ाई हर हाल में जीतनी होगी। भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 16 जून को होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।