भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ सेना की वर्दी में एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। क्रिकेट फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। ये तस्वीर पुरानी है और इसमें राहुल द्रविड़ के साथ सहवाग सेना की वर्दी में हैं और पूरी तरह से सैनिक लग रहे हैं। इस तस्वीर के शेयर करते हुए उन्होंने लिखा भारतीय सेना, जय हिंद। आप भी देखिए ये तस्वीर:
दरअसल सहवाग ने ये तस्वीर महेंद्र सिंह की धोनी की वजह से शेयर की है। 2 अप्रैल को धोनी को राष्ट्रपति के हाथों पद्म भूषण सम्मान मिला। ये सम्मान लेते वक्त धोनी पूरी तरह से सेना की वर्दी में थे और अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी उन्होंने उस तस्वीर को शेयर किया था। सहवाग ने धोनी को पद्म भूषण की बधाई भी दी और इसके बाद ये तस्वीर भी शेयर कर दी।
गौरतलब है सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। विभिन्न समसामयिक मुद्दों को लेकर अक्सर वो ट्वीट करते रहते हैं। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को किसी भी स्पेशल चीज के लिए उनका बधाई देने का अंदाज सबसे अलग रहता है। कई खिलाड़ियों को वो अनोखे अंदाज में बधाई दे चुके हैं और इसको लेकर वो काफी पसंद भी किए जाते हैं। यही वजह रही कि धोनी को सेना की वर्दी में देखकर उन पर भी देशभक्ति का रंग चढ़ गया।