पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपने अलग ही अंदाज से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने का बीड़ा उठा लिया है। 'नजफगढ़ के नवाब' ने सिंगर सोनू निगम और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अलग ही अंदाज में बर्थ-डे विश दी। उन्होंने जहां सोनू निगम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के दौरान गीत गुनगुनाने की याद दिलाई तो वहीं एंडरसन को बताया कि उनसे पहले वह किस एंडरसन को जानते थे। 34 वर्षीय जेम्स एंडरसन इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम के साथ व्यस्त हैं। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 458 विकेट लिए हैं। वीरेंदर सहवाग खुलकर शॉट खेलने के लिए लोकप्रिय थे। उनके एक अंदाज से ज्यादातर प्रशंसक वाकिफ थे कि वह विरोधी टीम के खिलाड़ी को कितने अच्छे से उकसाते थे। हाल ही में सहवाग ने पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर मजेदार ट्वीट किया था, जिसके बाद कई पाकिस्तानी प्रशंसक उन पर भड़क गए थे और जुनैद खान की गेंद पर बोल्ड होने की याद भी दिलाई थी। संन्यास लेने के बाद भी सहवाग की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं हुई है। पहले वह मैदान पर जितना अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन करते थे उतना ही अब वह अपने ट्वीट से कर रहे हैं। देखिए सोनू निगम और जेम्स एंडरसन को सहवाग ने क्या ट्वीट किया : Happy BdayJames Anderson @jimmy9 .Before u most popular Anderson here was Pamela Anderson.#ModernDayGreat pic.twitter.com/jvnn2ufPnd — Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2016 (जन्मदिन की शुभकामनाएं जेम्स एंडरसन। आपसे पहले जो एंडरसन यहां लोकप्रिय थी उसका नाम पामेला एंडरसन हैं। ) Happy Bday @sonunigam ,Enjoyed singing many of ur songs while batting,"Ab mujhe Raat Din"when I scored165 vs SouthAfrica at EdenGardens,2010 — Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2016 (जन्मदिन की शुभकामनाएं सोनू निगम । बल्लेबाजी करते समय आपके कई गीत गुनगुनाने का आनंद उठाया। ईडन गार्डन्स पर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 165 रन की पारी के दौरान 'अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है' गीत बहुत गुनगुनाया। )