रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुन लिया गया है। सोमवार को फेसबुक लाइव के जरिए टीम के मेंटर वीरेंदर सहवाग ने इसका ऐलान किया। हालांकि अश्विन को कप्तान बनाने पर काफी लोगों को हैरानी भी हुई क्योंकि युवराज सिंह प्रशंसकों की पहली पसंद थे लेकिन सहवाग ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि अश्विन को ही क्यों कप्तान चुना गया। सहवाग ने कहा कि 90 प्रतिशत फैंस कह रहे थे कि युवराज सिंह कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं लेकिन मेरा नजरिया कुछ और था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाज को ही कप्तान होना चाहिए। मैं वसीम अकरम, वकार यूनिस और कपिल देव का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। वे सभी महान गेंदबाज थे और अपनी-अपनी टीमों का सफल नेतृत्व भी किया था। मुझे उम्मीद है कि अश्विन भी वैसा ही कर पाएंगे और हमें फाइनल तक पहुंचाएंगे। वहीं विजडन इंडिया के साथ इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कि जब मुझे कप्तान बनाया गया तो मुझे काफी हैरानी हुई कि कैसे एक बल्लेबाज ने (सहवाग) ने गेंदबाज को कप्तान बना दिया। लेकिन सहवाग का यही अंदाज है वो हमेशा कुछ अलग करते हैं। मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर एक गेंदबाज का अपना एक अलग स्थान होता है। अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि सहवाग को काफी लोगों ने कहा होगा कि एक गेंदबाज को कप्तान ना बनाएं लेकिन मेरे लिए ये एक सुनहरा मौका है कि मैं टीम को सफलता दिलाऊं।