वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच ट्विटर पर दिखी शानदार साझेदारी

एक समय था जब सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी से दुनिया भर के गेंदबाज डरते थे। 2002 में पहली बार इन दोनों ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ साथ में ओपनिंग की थी और उसके बाद दोनों ने साझेदारी में 3919 रन जोड़े। सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले सलामी बल्लेबाजों में ये चौथे स्थान हैं। वैसे इनके संन्यास के बाद से गेंदबाजों ने राहत की साँस की लेकिन इन दोनों ने एक बार फिर से साझेदारी करके सबका ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि इस बार ये साझेदारी मैदान पर न होकर ट्विटर पर हुई है। ट्विटर पर जिस तरह दोनों ने भारत के कोलकाता टेस्ट में जीत के बाद बातें की है, उससे इन दोनों की दोस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बातचीत को पढ़कर कोई भी हँसे बिना नहीं रह पाएगा। भारत की जीत के बाद सचिन ने ट्विटर पर टीम को फिर से नंबर 1 टीम बनने की बधाई दी। सहवाग ने इसके जवाब में सचिन से कहा कि कभी कभी कमेंटेटरों को भी प्रोत्साहित कर दिया करें। सहवाग और ज़हीर खान टेस्ट के दौरान कमेंटरी करते हुए दिखे।

सचिन ने इसके जवाब में सहवाग को अपना आशीर्वाद दिया लेकिन सहवाग ने उसपर मज़े लेते हुए सचिन से कहा कि आशीर्वाद देते हुए भी आप अपनी आईपीएल टीम के मालिक के ब्रैंड का जिक्र करना नहीं भूलते (जियो रिलायंस)। सचिन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने सहवाग से कहा कि ये तो अपनी-अपनी सोच की बात है। वीरेंदर सहवाग को ट्विटर पर मजेदार बातें लिखने के लिए जाना जाता है लेकिन आज सचिन ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया।