मुझे लोगों का मज़ाक उड़ाना नहीं आता : वीरेंदर सहवाग

अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबको अपना दीवाना बनाने वाले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि वह लोगों का मजाक उड़ाना नहीं जानते। जहाँ पहले वीरेंदर सहवाग के फैंस उनकी बल्लेबाज़ी के कायल होते थे वही आज सहवाग ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के ज़रिये अपना दीवाना बनाया हुआ है। नजफगढ़ के सुल्तान सहवाग के ट्वीट काफी मजाकिया होते हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद कोई भी अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं कर पाता। सहवाग के मस्ती भरे ट्वीटस की बदौलत, उनको दो मज़ेदार उपनाम मिले हैं। वह दो उपनाम हैं, ' ट्विटर कॉमेडी किंग' और ' मिस्टर ट्रोल'। लेकिन सहवाग ने यह दावा किया है कि उन्हें लोगों का मजाक उड़ाना नहीं आता है। वीरू ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इन्टरव्यू में कहा "लोगों का मजाक कैसे उड़ाते है यह मुझे मालूम नहीं, लेकिन वहां कुछ लोग हैं जो इस विषय को लेकर मेरे बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं" "मैं लोगों को हंसाने के लिए ऐसा लिखता हूँ, लेकिन उन लोगों में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपको पसंद करते हैं और आपसे नफरत भी करने लगते हैं, लेकिन यह सेलिब्रिटी की ज़िन्दगी का एक हिस्सा होता है" : वीरेंदर सहवाग पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में तूफानी तिहरा शतक ठोकने वाले, 'मुल्तान के सुल्तान', सहवाग ने कहा "मैं ऐसा इसलिए भी लिखता हूँ, जिससे मैं अपने फैंस का मनोरंजन कर सकूं और उनके साथ जुड़ा रह सकूं" इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि वीरेंदर सहवाग आजकल अपने मजेदार ट्वीटस की बदौलत ट्विटर की दुनिया में छाए हुए हैं। सहवाग पहले तो बल्लेबाज़ी में विस्फोट करते थे। लेकिन आजकल वह ट्विटर की दुनिया में विस्फोट कर रहे हैं। "अगर आप मेरे ट्वीटस पर नज़र डालेंगे तो आपको वहां कोई भी ऐसा ट्वीट नज़र नहीं आएगा जिससे किसी का दिल दुखे। कभी कभी लोग ट्वीट को बुरे नज़रिए से देखते हैं" : वीरेंदर सहवाग

Edited by Staff Editor