अगले साल जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का कुछ ही दिन पहले कार्यक्रम जारी किया गया। जैसा कि सबको उम्मीद थी वही हुआ और अगले साल 4 जून को एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है और आयोजक भी इसका फायदा उठाने से पीछे नही रहते। इसके अलावा मैदान पर और टेलीविजन पर भी इन मैचों को रिकॉर्ड संख्या में दर्शक देखते हैं। आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत का अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया रिकॉर्ड रहा है लेकिन जब बात चैंपियंस ट्रॉफी की आती है तो अभी तक सिर्फ एक ही मैच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता है। भारत के पाकिस्तान के खिलाफ हालिया फॉर्म को देखते हुए अपने समय के धुआंधार ओपनर वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर पाकिस्तान के फैन्स को निशाना बनाया है और उनका मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने अगले साल होने वाले मैच के लिए भारत को जीत का दावेदार तो बताया ही है लेकिन उन्होंने एक और बात भी कही जिससे ये बात मजाकिया लहजे में चली गई। वीरेंदर सहवाग ट्विटर पर मजाकिया ट्वीट करने लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। अपने ट्वीट में उन्होंने ये कहा है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक साल का समय रह गया है। इसके बाद उन्होंने ये भी लिख दिया कि मैं अपने पाकिस्तानी भाइयों से ये भी आग्रह करना चाहता हूँ कि वो अपने टीवी सेट न तोड़ें। इसके बाद उन्होंने जले पर नमक छिड़कते हुए हार जीत तो लगी रहती का हैश टैग लगा दिया। देखिये वीरेंदर सहवाग का ये ट्वीट: