पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग अक्सर ही ट्विटर पर अपने मज़ेदार ट्वीट की वजह से छाए रहते हैं। अपने मजाकिया अंदाज में किए हुए ट्वीट्स को लेकर वह पहले भी तारीफ पा चुके हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। सहवाग ने हाल ही लोगों से सिगरेट छोड़ने की अपील करते हुए ऐसा ट्वीट किया है जिसे देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट ही जाती है। इस पूर्व क्रिकेटर ने लोगों को ‘अनुशासन लेवल’ का सबक सिखाते हुए एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जो आपको हैरत में डालने के साथ हसाती भी है। दरअसल, सहवाग द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक आदमी अपने परिवार के साथ बैठा है और उसके सिर को पूरी तरह एक जाली से ढ़क के रखा गया है। तस्वीर के अन्य हिस्से में पत्नी अपने पति के लिए वो जालीदार कवर तैयार कर पति को पहनाते दिखाई गई है। तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा है ‘इस शख्स ने सिगरेट छोड़ने की कोशिश करने के लिए अपना सिर पिंजरे में बंद कर रखा है। उसकी पत्नी के पास पिंजरे के ताले की चाबी है, वह इसे केवल भोजन के दौरान ही खोलती है।’ सहवाग ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अनुशासन लेवल! कुछ भी करना पड़ जाए, लेकिन स्मोकिंग को ‘नो’ कहो, आप एक इंसान हो कोई ऑटो नहीं।’
:) Anushasan level ! Kuch bhi karna pade, say no to smoking , you are a human being not a tempo. pic.twitter.com/AygDCtcyxL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 18, 2018
सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि सिगरेट बेचने वालों और इसका प्रचार कर इसकी पहुंच बढ़ाने वालों पर भी रोक लगनी चाहिए। एक आदमी ने जवाब में लिखा, ‘लोगों को टैम्पो बनने में स्वैग नजर आता है। इनकी पूरी जिंदगी ही स्वैग के चक्कर में खत्म हो जाती है और आप और हम ऐसे ही जागरुकता अभियान चलाते रह जाते हैं।’ वहीं दूसरे इंसान ने लिखा कि वह भी ऐसा ही कुछ अपने पिता के साथ करने की सोच रहा है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने सहवाग के ट्वीट से प्रेरणा लेते हुए कहा कि वह भी सिगरेट छोड़ने की कोशिश करेगा। वहीं सहवाग के एक प्रशंसक ने बिना उनकी तारीफ का मौका गंवाए हुए कहा ‘आप बैटिंग क्रीज और सोशल मीडिया दोनों जगह बाउंड्रीज लगाते हो, परफेक्ट शॉट वीरू। एक अन्य व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में ही इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 'ये अनुशासन नहीं टॉर्चर है। इसकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए।'
सर साथ में बेचने वालों और इसके प्रचार प्रसार करने वालों पर भी रोक लगनी चाहिए।
— ABHISHEK PATEL (@Abhi_Athlete) February 18, 2018
I m thinking of doing the same with my Dad tooo.
— Dheeraj Rajput (@Dheeraj84211868) February 18, 2018
ये अनुशासन नही, टॉर्चर ह? इस इंसान की हिम्म्त को दाद देनी पड़ेगी
— ATUL KHANDAL (@atul_khandal) February 18, 2018