1982 के बाद भारत और आस पास के पड़ोसी एशियाई देशों में ब्लू मून,रेड मून और सुपर मून एक साथ नज़र आया था। सभी लोग इस प्राकृतिक घटना को देखने के लिए काफ़ी उत्साहित थे। भारतीय टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग भी ब्लू मून देखने के काफ़ी आतुर थे लेकिन उन्हें चन्द्र ग्रहण वैसा नहीं दिखा जैसा उन्होंने अनुमान लगाया था क्योंकि सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर जैसी तस्वीर वायरल हो रही थी चंद्रमा वैसा नही दिख रहा था। ट्विटर पर सहवाग ने 2 तस्वीरें डाली जिसमें एक पर लिखा था अपेक्षा और दूसरी तस्वीर पर लिखा था वास्तविकता।
सहवाग के इस ट्वीट के बाद तो लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए और रिट्वीट करने लगे, देखते ही देखते वीरू का ये ट्वीट वायरल हो गया। आपको बता दें कि 31 जनवरी को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था, जबकि इसी साल 27 और 28 जुलाई को भारत और दक्षिण एशिया में फिर से पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जाएगा| 27 जुलाई की रात 11 बजकर 50 मिनट यह ग्रहण शुरू होगा और 6 घंटे तक पूरे भारत में दिखाई देगा। ट्विटर आम लोगों और बड़ी हस्तियों के बातचीत का एक अच्छा माध्यम बन गया है जिससे प्रशंशक अपने पसंदीदा व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं और सेलिब्रिटीज भी लोगों से अपनी बातें करते है |Haha ! Happens to so many of us.#SuperBlueBloodMoon pic.twitter.com/tVCuDUKvBZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 31, 2018