टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय बने रहते हैं। ट्विटर पर वीरेंदर सहवाग अपने मज़ाकिया अंदाज़ और व्यंग के लिए फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं। विभिन्न घटनाओं को चुटकी लेते हुए अपने अंदाज में पेश करते हैं। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में डेब्यू करने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगीटी पर चुटकी लेते हुए वीरू ने ट्वीट किया है। दूसरे टेस्ट मैच टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 335 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी थी। इस पर सहवाग ने नए गेंदबाज लुंगी के नाम को मशूहर गीत 'लुंगी डांस' से जोड़ते हुए मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा कि" 'लुंगी' डांस करेगा या लुंगी को हमारे बल्लेबाज डांस कराएंगे"।इससे पहले भी सहवाग व्यंग्यात्मक ट्वीट करते रहे हैं। हाल ही में उनका उंगलियों जैसी रोटी वाला ट्वीट भी काफी शेयर और रिट्वीट किया गया था।
आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग क्रिकेट से संन्यास के बाद इन दिनों कॉमेंटेटर के तौर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वीरेंदर सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए थे जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे। उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद अफ्रीकी टीम में 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को उनकी जगह शामिल किया गया है। सहवाग के इस ट्वीट का फॉलोवर्स ने बख़ूबी साथ दिया। कुछ प्रशंसकों ने कहा 'अगर आप होते तो जरूर लुंगी को डांस करा देते जिससे लुंगी की धोती खुल जाती और जल भी जाती'। कई क्रिकेट के फैंस ने कहा 'कोहली ही लुंगी को डांस कराएगा।' एक प्रशंसक ने बड़ा मज़ेदार जवाब दिया " लुंगी को पहले खोलना पड़ेगा "। दूसरे लोग भी कहने लगे देखते हैं दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम क्या कुछ कर पाती है।