दिग्गज क्रिकेटरों को अपने मजाकिया अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर वीरेंदर सहवाग ने हाल ही में काफी लोकप्रियता हासिल की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी शुभकामनाएं क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स को दी। सहवाग ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि सर सोबर्स में बड़े शॉट लगाने की गजब तकनीक थी जिससे तेज गेंदबाज भी असहाय नजर आता था। इसके बाद सहवाग ने अपनी पंच लाइन के साथ ट्वीट का समापन किया।
सर गैरी सोबर्स अब 80 वर्ष के हो चुके हैं और बारबाडोस में उनकी भव्य बर्थ-डे पार्टी का आयोजन होने की खबर है। सुनील गावस्कर समेत क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। वीरेंदर सहवाग के ट्वीट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहने लगा है। सहवाग जब भी किसी क्रिकेटर को बर्थ-डे की शुभकामना देते हैं तो उसमें कुछ हास्य भाव छुपा होता है। उन्होंने कुछ समय पहले से ही ट्वीट करके प्रशंसकों को अपना दीवाना बना लिया है। प्रशंसकों का मानना है कि सहवाग ने क्रिकेट के बाद ट्विटर पर अपनी नई पारी शुरू की है और उनकी सफलता यहां पर भी सामान है। हाल ही में सहवाग ने पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर एक तंज कसते हुए ट्वीट किया था। हालांकि इसमें उन्हें उम्मीद के विपरीत कुछ प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और उन्हें जुनैद खान की गेंद पर बोल्ड होने की याद भी दिलाई गई थी।