वीरेंदर सहवाग की 319 रन जैसी पारी कभी नहीं देखी : एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की ऑटोबायोग्राफी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और इसकी लांचिंग 8 सितंबर को होगी। इस किताब में डीविलियर्स की निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे होने जा रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका टीम में उनकी एंट्री व करियर से संबंधित कई बातें जानने को मिलेगी। कुछ ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पूर्व अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है। हाल ही में क्रिस गेल ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी सिक्स मशीन के नाम से लांच की थी। अब एबी की ऑटोबायोग्राफी आ रही है जिसमें वह यह भी खुलासा कर रहे हैं कि 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था। किताब के लांच होने से पूर्व एबी डीविलियर्स ने क्रिकबज़ को दिए इंटरव्यू में कई रोचक जानकारियां दी। यह पूछने पर कि संन्यास लेने से पूर्व ऑटोबायोग्राफी लिखने का क्या मकसद था तो डीविलियर्स ने जवाब दिया कि 2015 विश्व कप के बाद मुझे लगा कि एक कहानी है जो बताना जरुरी है और मुझे लगता है कि इस कहानी की बदौलत लोगों को प्रेरणा मिलेगी। डीविलियर्स ने इस दौरान बताया कि भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग की 2008 में चेन्नई में 319 रन जैसी पारी उन्होंने कभी नहीं देखी। एबी ने कहा, 'सहवाग ने अद्भुत पारी खेली थी। पॉल हैरिस लेग स्टंप के बाहर गेंद कर रहे थे ताकि रफ़ एरिया का फायदा उठा सके। मगर वीरू लेग साइड में जाकर कवर्स की दिशा में चौके जड़ रहे थे। आप टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन वीरू ने किया। यही कारण है कि मुझे लगता है कि आज तक मैंने वैसी पारी कभी नहीं देखी।' इसके साथ ही डीविलियर्स ने अपने करियर का टर्निंग पॉइंट भी बताया। उन्होंने कहा, '2008 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 217 रन की नाबाद पारी खेलना मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। मुझे अहसास हुआ कि गेंद को अच्छे से रोक सकता हूं और टीम के लिए लंबी पारी भी खेल सकता हूं।' इसके अलावा डीविलियर्स ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के अपने साथी विराट कोहली और क्रिस गेल की भी जमकर तारीफ की। मिस्टर 360 ने कहा, 'विराट और गेल शानदार खिलाड़ी है और अब हम अच्छे दोस्त भी हैं। उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कई लोग देखकर आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि हम लोग बिना प्रतिद्वंदिता की एकसाथ इतना अच्छा खेलते है। हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, हम सभी टीम के लिए खेलते हैं।' इसके अलावा डीविलियर्स ने बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे शाहरुख खान की हर फिल्म पसंद है और उनके साथ एक दिन फिल्म में काम करना पसंद करूंगा।'

App download animated image Get the free App now