पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के ट्वीट आजकल क्रिकेट फैंस की चर्चाओं के मुख्य बिन्दुओं में से एक है। आप उन्हें लोगों को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए देख सकते हैं, सेलेब्रिटीज को ट्रोल करना आदि चीजें करते हुए देख सकते हैं।
अब उन्होने सोशल मीडिया को अलग स्तर पर ले जाते हुए उत्तर प्रदेश के किसान परिवार से आने वाले दिव्यांग सतीश को कृत्रिम पैर प्रदान कर मदद की है।
सतीश ने पिछले वर्ष एक दुर्घटना में अपना दांया पैर गंवा दिया था। उनके परिवार ने अपने बेटे को पुनः पैरों पर चलने लायक बनाने के लिए संपति बेचकर पैसे जुटाने की कोशिश की। लेकिन धन्यवाद है इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को जिन्होंने इस परीवार की मदद कर उनके बेटे को नया जीवन दिया।
Got to know of Satish who is son of a farmer from UP.Satish lost his leg in an accident last year&needs an artificial fitment.#RunSatishRun pic.twitter.com/UoXaCeNNO0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2016
31 अक्टूबर को सहवाग ने ट्वीट किया कि उनका अपना सहवाग फाउंडेशन फ़ेवर एफ़एम के साथ सतीश को पुनः पैरों पर चलाने के लिए ट्विटर पर डोनेशन के लिए तैयार है। अगले ही दिन बेंगलौर के ओट्टो बॉक हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड ने आगे आकर उच्च स्तरीय इलेक्ट्रोनिक माइक्रोप्रोसेसर पैर 7.5 लाख रुपए की छूट पर प्रदान करने की पेशकश की।
With my @SehwagFoundatn & @Fever_104FM ,rqst u 2 b part of #FeverFauj &help in #RunSatishRun .
Poora Bharat Haath Jodega,Apna Satish Daudega pic.twitter.com/lNKDBW2Ase — Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2016
Thanks to @MyIndusIndBank for their contribution in helping Satish get an electronic artificial leg.Please support #RunSatishRun by donating pic.twitter.com/cNci82Ekhy
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 4, 2016