Chris Wood opts not to run out Matt Parkinson Video: हैम्पशायर के गेंदबाज क्रिस वुड ने साउथैम्प्टन में वाइटैलिटी ब्लास्ट में केंट के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जबरदस्त खेल भावना दिखाई, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, केंट की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर में नॉन स्ट्राइक एन्ड पर खड़े मैट पार्किंसन के सिर पर एक जोरदार शॉट लगा था और तब वो क्रीज से बाहर थे। उस समय वुड के पास पार्किंसन को रन आउट करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
क्रिस वुड ने दिखाई शानदार खेल भावना
केंट की बल्लेबाजी के दौरान पारी का आखिरी ओवर क्रिस वुड ने किया। आखिरी गेंद एक फुल लेंथ डिलीवरी थी जिस पर जॉय एविसन ने जोरदार प्रहार किया और मिड-ऑफ की दिशा में शॉट खेला। दूसरे छोर से पार्किंसन गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे और शॉट खेले जाने के बाद वो तेजी से रन लेने के लिए दौड़े।
इसी दौरान गेंद जोर से आकर उनके सिर पर लगी और वह मैदान पर ही गिर पड़े। हालांकि, हेलमेट की वजह से उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी। वुड अगर चाहते तो पार्किंसन के गिरने का फायदा उठाकर आसानी से उन्हें रन आउट कर सकते थे। लेकिन उन्होंने शानदार खेल भावना दिखाई और रन आउट किए बिना ही अपने रनअप की ओर चल पड़े।
आप भी देखें यह वीडियो:
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस क्रिस वुड की खेल भावना से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और वे उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
क्रिस वुड की खेल भावना को लेकर आये रिएक्शंस पर एक नजर:
(बहुत बढ़िया, लेकिन उन्हें पार्किंसन की भी जांच करनी चाहिए थी।)
(सच्ची खेल भावना को नमन।)
(शानदार खेल भावना।)
(यह क्रिकेट की भावना है।)
इस मुकाबले की बात करें, तो केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए केंट ने कप्तान सैम बिलिंग्स (43) की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाबी पारी में हैम्पशायर की टीम ने इस टारगेट को 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।