जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्रायन विटोरी पर लगा 12 महीने का प्रतिबंध

ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12 महीने के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया है। उनकी फेंकी गई कुछ गेंदों को अवैध माना गया। आईसीसी ने उन्हें इसलिए प्रतिबंधित किया है क्योंकि 12 महीने के समय में दूसरी बार उनके गेंदबाजी एक्शन को नियमों के खिलाफ पाया गया। विटोरी को अवैध गेंदबाजी एक्शन की वजह से इस वर्ष फरवरी 2016 में प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन जून में उन्हें इस पर काम करने के लिए छूट देते हुए प्रतिबंध हटा लिया गया। अभी हाल ही में उनके गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट हुआ है, इसमें फेल होने के कारण उनका निलंबन हुआ है। हालांकि उनके पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है लेकिन इस मौके के लिए उन्हें बारह महीने का इंतजार करना होगा। ज़िम्बाब्वे के इस खिलाड़ी के एक्शन की व्यक्तिगत जांच 12 दिसंबर को प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में हुई, जहां आईसीसी से मान्यता प्राप्त जांच सुविधा उपलब्ध है। 27 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में खेलते हुए उनके एक्शन के संदिग्ध होने की रिपोर्ट आईसीसी को मिली थी, जांच के बाद सामने आया कि उनकी गेंदबाजी के दौरान कुछ गेंदों में उनका हाथ 15 डिग्री की सीमा से अधिक मुड़ा है। 26 वर्षीय विटोरी ने ज़िम्बाब्वे की टीम से 4 टेस्ट मैच, 20 वन-डे और 11 टी20 मैच खेले है, उनका डेब्यू अगस्त 2011 में हुआ था। जनवरी में उनके एक्शन को पहली बार संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सही माना गया, इसके बाद सीधा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में ही शिरकत की, जहां उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट झटके। गौरतलब है कि आईसीसी के गेंदबाजी एक्शन में नियम के अनुसार गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री कोण से अधिक नहीं मुड़नी चाहिए, इससे अधिक मुड़ने पर पहली बार शिकायत होने पर गेंदबाज पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या उसे सुधारने के लिए छूट भी दी जा सकती है। दूसरी बार शिकायत होने पर आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंदबाज पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया जाता है।

Edited by Staff Editor