वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है और जिस फॉर्म में उनके खिलाड़ी हैं, उसे देखकर लगता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारेगी।
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं और आठों ही मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है।
टीम इंडिया को सेमीफाइनल का डर मन से निकाल देना चाहिए - विव रिचर्ड्स
आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में विव रिचर्ड्स ने भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरा ये मानना है कि इंडियन टीम बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। हां ये थोड़ा डर जरूर हो सकता है कि अभी तक हमने काफी अच्छा खेला है और एक खराब गेम सेमीफाइनल में आ सकता है लेकिन टीम इंडिया को इस डर को अपने मन से निकालना होगा।उनका माइंडसेट ये होना चाहिए कि वो जिस तरह से अभी तक खेलते आए हैं, वैसे ही खेलते रहें। टीम को पूरी तरह से अटैक करके खेलना चाहिए और अभी तक इस रणनीति से उन्हें सफलता भी मिली है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही वर्तमान भारतीय टीम को अब तक की सबसे बेहतरीन वनडे टीम करार दिया था। दिनेश कार्तिक के मुताबिक किसी भी टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में इतना डॉमिनेट नहीं किया था, जितना इस भारतीय टीम ने किया है। उन्होंने कहा था कि ये शायद इंडिया की अब तक की सबसे मजबूत वनडे टीम है। वर्ल्ड कप में तो निश्चित तौर पर ये अब तक की सबसे बेहतरीन टीम है।