भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की दीवानगी में और अधिक इजाफा हो गया है। दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी शैली से प्रभावित कर चुके विराट कोहली की फैन लिस्ट में अब सर विव रिचर्ड्स के बेटे माली भी शामिल हो गए हैं।
कोहली ने एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने भी की थी।
रिचर्ड्स के बेटे माली 18 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह अपना करियर अब आर्ट्स में बना रहे हैं। उन्होंने हाउस ऑफ क्रिएटिविटी नाम से अपनी आर्ट गैलरी भी खोली है। माली ने विराट को सम्मानित करने के लिए एक पेंटिंग उपहार में दी है। माली का मकसद विराट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना था।
माली ने कहा, 'हम बहुत उत्साहित थे कि विराट कोहली पहले टेस्ट के लिए एंटीगुआ में होंगे। हम उनके लिए कुछ रचनात्मक करना चाहते थे, लेकिन हमे उनके यहां पहुंचने की तारीख का अंदाजा नहीं था। माली ने यह बाते बीसीसीआई टीवी से कही। माली अपने पिता और बिज़नेस पार्टनर रोन हॉवेल के साथ टीम होटल में पहुंचकर विराट कोहली से मिले और उनकी निजी उपलब्धि का जश्न मनाया। माली ने कहा, 'हमने उनके दोहरे शतक का जश्न मनाने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने एंटीगुआ में ही इस उपलब्धि को हासिल किया था। हमने पूरी पेंटिंग एक दिन में तैयार की और विराट को भेंट की।' सीरीज से पहले विराट कोहली ने सर विव रिचर्ड्स से हुई मुलाकात को फोटो ट्विटर पर शेयर किया था। तब विराट ने कहा था कि उन्हें विव से बहुत अच्छी सलाह मिली है। सर रिचर्ड्स भी युवा भारतीय बल्लेबाज से बहुत प्रभावित नजर आए। विराट के दोहरा शतक पूरा करने के बाद विव ने अपनी वेबसाइट पर भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। विव ने साथ ही कहा कि उन्हें विराट से बहुत उम्मीदें है, और भारतीय टेस्ट कप्तान अपने आप को खेल के महान बल्लेबाजों में शामिल करेंगे। उन्होंने विराट की एंटीगुआ में खेली पारी को क्लासी करार दिया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट जमैका में 30 जुलाई से शुरू होगा।Sir @vivrichards56’s son is a @imVkohli fan - Mali Richards gifts Indian skipper a painting https://t.co/ScRJ9aScx6 pic.twitter.com/Baj0Yhz6CO
— BCCI (@BCCI) July 26, 2016