वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में भारतीय टीम को सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत से उनका पुराना नाता है और इसी वजह से वो चाहते हैं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन करे। विव रिचर्ड्स के मुताबिक भारतीय टीम को क्राउड का पूरा सपोर्ट मिलेगा और ये उनके लिए काफी अच्छी बात है।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं - विव रिचर्ड्स
विव रिचर्ड्स के मुताबिक भारतीय टीम इस बार के वर्ल्ड कप में काफी बेहतर कर सकती है। आईसीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं इंडियन टीम को सपोर्ट करुंगा। भारत से मेरा गहरा नाता है। मैंने अपना डेब्यू इंडिया में किया था और उस देश के साथ काफी भावनाएं मेरी जुड़ी हुई हैं। इसलिए मैं चाहुंगा कि भारतीय टीम काफी अच्छा करे। उनके पास काफी सपोर्ट भी रहेगा और इसको नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। जब आपको काफी ज्यादा सपोर्ट मिलता है तो उससे आपका हौंसला काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
आपको बता दें कि भारत में 2011 के बाद से एक बार फिर वर्ल्ड कप हो रहा है और टीम चाहेगी कि इस बार आईसीसी टाइटल के सूखे को खत्म किया जाए।