भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इस मेगा इवेंट के पहले भारतीय टीम अभी एशिया कप में एक्शन में नजर आ रही है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है और टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं एशिया कप के बीच और वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगी।
विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय टीम का किया समर्थन
भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय टीम को समर्थन देते हुए कहा,
मैं भारत का समर्थन करता है। उनके पास बड़ी संख्या में फैंस का सपोर्ट है और आप यह मत भूलिए कि जब आपके पास बड़ी संख्या में सपोर्ट होता है तो इससे आपका हौसला काफी बढ़ता है।
रिचर्ड्स ने आगे भारत से अपने लगाव को लेकर कहा,
मुझे भारत से काफी गहरा लगाव है। मैंने अपना डेब्यू यहीं किया था और दुनिया के इस हिस्से से मेरे बहुत सारे भावनात्मक कारण जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस वर्ल्ड कप को अपने कब्जे में करने के लिए 10 टीमें एक-दूसरे से टकराते नजर आएंगी। वर्ल्ड कप के ठीक पहले सभी टीमें इसे लेकर जोरदार तैयारियां कर रही हैं। पिछली बार वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। वहीं बात मेजबान भारत की बात करें तो टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में भारत इस बार घर पर होने वाले वर्ल्ड कप को अपने नाम कर आईसीसी के खिताबी सूखे को खत्म करने का प्रयास करेगा।