भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच कोलकाता में चल रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण कमेंट्री करते हैं और इसी दौरान उन्होंने अपनी ड्रीम टेस्ट टीम की घोषणा की है। लक्ष्मण की इस टीम में भारतीय टीम से विराट कोहली और आर अश्विन को जगह दी गई है। ओपनिंग स्लॉट में लक्ष्मण ने डेविड वॉर्नर और हाशिम अमला को लिया है। तीसरे नम्बर के लिए जो रूट को रखा गया है। इसके बाद चौथे स्थान के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया गया है। पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया है। एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों में बांग्लादेश से शाकिब अल हसन और भारत से रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों में जोश हेजलवुड, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह रही कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। लक्ष्मण की ड्रीम टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया से चार, दक्षिण अफ्रीका से तीन, भारत से दो, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। @VVSLaxman281 Announces his dream Test Team.. pic.twitter.com/v28ydEfeNJ — Naveen sharma (@SharmaNaveen633) November 19, 2017 लक्ष्मण की टीम में कुछ नाम चौंकाने वाले कहे जा सकते हैं। डीविलियर्स को विकेटकीपर के रूप में लेना थोड़ा अजीब होगा क्योंकि उन्होंने जनवरी 2016 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला है। स्पिन विभाग में अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया जा सकता था। सबसे ख़ास बात केन विलियमसन को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। लक्ष्मण से पहले भी यह देखा गया है कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपने हिसाब से ड्रीम टीमों का चयन किया है। भारत से उनकी टीम में कुछ और खिलाड़ी शामिल किये जा सकते थे।