इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और बीसीसीआई अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। बोर्ड इस बार के वर्ल्ड कप को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसी वजह से नए साल के दिन एक मीटिंग भी हुई, जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए। वहीं एक फैसला हेड कोच को लेकर भी लिया गया है। खबरों के मुताबिक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल पूरा होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) को भारत का अगला हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। वीवीएस लक्ष्मण इस वक्त एनसीए के हेड हैं।
वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप तक ही है और माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक बीसीसीआई नए कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण की तरफ देख रही है।
वीवीएस लक्ष्मण कई बार टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
वीवीएस लक्ष्मण इस वक्त भले ही एनसीए के हेड हैं लेकिन जब भी किसी सीरीज या टूर के लिए राहुल द्रविड़ को रेस्ट दिया जाता है तो फिर वीवीएस लक्ष्मण ही टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं। एशिया कप 2022 के दौरान जब राहुल द्रविड़ को कोविड हो गया था तब वीवीएस लक्ष्मण ने ही कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
वीवीएस लक्ष्मण ने इसके अलावा इंडिया अंडर-19 टीम के साथ भी टूर किया था और युवा खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा समय बिताया था और उन्हें प्रोत्साहित किया था। कप्तानी की बात करें तो हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रह सकते हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट के लिए अलग से कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।