सेंचूरियन टेस्ट मैच में 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टीम का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया है। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की स्थिति को लेकर अपने विचार रखे हैं। वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण ने जहां भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है और खुद पर विश्वास बनाए रखने को कहा है तो वहीं वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि यहां से अब केवल बारिश ही भारतीय टीम को बचा सकती है। सहवाग ने लगान फिल्म के एक सीन को ट्वीट करते हुए लिखा है कि बारिश ही अब केवल भारतीय टीम को बचा सकती है। (टेस्ट क्रिकेट आपको अपना सही चरित्र दिखाने और वापसी करने का मौका देता है। भारत के लिए ये चुनौतीपूर्ण है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे कड़ा मुकाबला करेंगे। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर चलिए और उसके पाने की कोशिश करिए, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं)
वहीं दूसरी वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत को अब सेंचूरियन में इसकी जरुरत है
गौरतलब है भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। श्रृंखला में वापसी के लिए उसे ये मैच जीतना बेहद जरुरी है लेकिन महज 50 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उसका ऐसा करना काफी मुश्किल लग रहा है। शीर्षक्रम के बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान विराट कोहली भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 307 रन ही बना सकी थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 258 रन बनाए और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा।