जब किसी ने सोचा होगा कि मौजूदा सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बीच हो रहे विवाद तीसरे टेस्ट से पहले समाप्त हो जाएंगे, चीजें एक बार फिर बदल गई हैं। रांची में जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस की गेंद पर मिडऑन की दिशा में फ्लिक किया था, जिसे ग्लेन मैक्सवेल रोकने गए थे। मैक्सवेल ने शानदार डाइव लगाकर गेंद बाउंड्री लाइन के अंदर रोकी, लेकिन उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के कंधे में चोट लगने वाली घटना की नक़ल की। यह वहीं क्षेत्र है जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली फील्डिंग करने के दौरान अपने कंधे में चोट लगा बैठे थे। भले ही कोहली तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन कमिंस ने उन्हें सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। विराट के आउट होने के बाद एक और फोटो सामने आया, जिसमें दिखा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय कप्तान के कंधे की चोट का मजाक बनाया। जहां मैक्सवेल ने कोहली का मजाक बनाया था, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फुटेज में स्पष्ट किया कि स्मिथ ने मजाक नहीं बनाया बल्कि फोटो क्रॉप करके अपमानजनक तस्वीर तैयार की। हालांकि, इस घटना से नाखुश वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को निशाना बनाया और फिल ह्यूज की का उदाहरण दिया। यह भी पढ़ें : वे मजाक बनाएं लेकिन हमारा ध्यान मैच पर है : मुरली विजय जहां सोशल मीडिया यूजर्स को भरोसा था कि स्मिथ ने अपने कंधे को पकड़कर कोहली के आउट होने का मजाक बनाया वहीं फुटेज से साबित होता है कि वह पीटर हैंड्सकोंब का हाथ था, जो विकेट का जश्न मनाने के लिए स्मिथ को गले लगाने जा रहे थे। लक्ष्मण ने तब स्टार स्पोर्ट्स में कवरेज के दौरान कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सामने क्या उदाहरण पेश किया है? यह बहुत ही निराशाजनक है। आप स्लेज कर सकते हैं, यह ठीक है। मगर किसी का मजाक बनाना जो चोटिल है और दर्द में है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव हासिल नहीं किया क्योंकि जब आप चोटिल होते हो तो आप हमेशा विरोधी खिलाड़ी के बारे में भी सोचते हो।' उन्होंने आगे कहा, 'विशेषकर जब फिल ह्यूज की मृत्यु के बाद सभी चिंतित थे। जब कोई चोटिल होता है तो चिंता हो जाती है। भले ही गेंद उसके हेलमेट पर लगी हो या फिर खिलाड़ी चोटिल हुआ हो, वहां चिंता हमेशा होती है। आप हमेशा कड़ा मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन खेल भावना भी वहा हैं। यह खेल भावना का उल्लंघन हैं।' यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी भाषा में ही दिया जवाब पूरी सीरीज में न माफ़ करने वाला कवरेज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सीधे वीवीएस लक्ष्मण पर निशाना साधा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक द डेली टेलीग्राफ ने लक्ष्मण की टिपण्णी को स्मिथ की कप्तानी पर दुर्भावना हमला और ह्यूज के मामले को बेवजह शामिल करना करार दिया। न्यूज़कोर्प ऑस्ट्रेलिया और द कूरियर मेल ने लक्ष्मण की टिपण्णी को दुर्भावना पूर्ण सलाह बताया और कहा कि उन्हें कीचड़ वाले पानी में उतारा जाना द ऑस्ट्रेलियन ने तीसरे टेस्ट में क्रिकेट मैदान पर खेल भावना की तारीफ करते हुए कहा, 'सीरीज में मैदान पर खेल का स्तर शानदार रहा, लेकिन कुछ बकवास भी की गई है, जिसकी इच्छा किसी की नहीं होती।