रोहित शर्मा की आईपीएल में कप्तानी को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने दी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान आईपीएल में काफी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की सफलता का कारण बताया। लक्ष्मण का मानना है कि दबाव की स्थिति में शांत रहा उनकी सफलता का मुख्य कारण है।

वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स कनेक्टिड शो में बात करते हुए कहा

"रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स टीम में ही एक लीडर बन गए थए। टीम में जब पहले साल आए थे, तो एक युवा खिलाड़ी थे जोकि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप खेले थे। पहले सीजन में टीम ने अच्छा नहीं किया, लेकिन फिर भी मध्यक्रम में खेलते हुए रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच दर मैच उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। वो ग्रुप का हिस्सा बन रहे थे औऱ युवा खिलाड़ियों की मदद भी कर रहे थे। मेरे लिए यह मायने रखता है कि किस तरह उन्होंने दबाव को झेला और जिस तरह बल्लेबाजी की। वो लगातार बेहतर और शानदार होते गए। इसी वजह से वो आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बना चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को 2013 में बीच सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया औऱ पहली बार टीम को आईपीएल का खिताब जिताया। इसके बाद 2015, 2017 और 2019 में भी वो मुंबई इंडियंस को खिताबी जीत दिला चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

दबाव में उनकी कप्तानी देखने वाली होती है। 2017 औऱ 2019 आईपीएल के फाइनल में टीम ने बहुत ही कम स्कोर को डिफेंड करते हुए खिताबी जीत दिलाई। यह दिखाते है कि उन्हें दबाव को झेलना आता है और इसमें वो बिखरते नहीं है।

रोहित शर्मा इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। अभी कहना मुश्किल है कि इस साल का आईपीएल हो पाएगा या नहीं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा इस समय रोहित शर्मा सबसे सफल और शानदार कप्तानों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: जेपी डुमिनी ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का किया चयन

Quick Links

Edited by मयंक मेहता