मुरली विजय और राहुल को करना चाहिए ओपनिंग : वीवीएस लक्ष्मण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे है। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 22 सितंबर से शुरू होगा। टेस्ट शुरू होने में 48 घंटे का समय बचा है और ऐसे में मेजबान टीम के संयोजन और संतुलन को लेकर काफी चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं। भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ओपनिंग को लेकर है। टीम इंडिया में इस समय शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर मौजूद हैं। मगर इनमें से किसी एक को बाहर बैठने की कवायद चल रही है। विजय ने पिछले 12-18 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी जगह अंतिम एकादश में मजबूत की है। राहुल ने भी हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनके व शिखर धवन के बीच किसी एक को चुनने की चिंता भारतीय टीम के सामने आ कड़ी हुई है। पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपना विचार प्रकट करते हुए राहुल और विजय से ओपनिंग कराने की बात कही है और साथ ही स्वीकार भी किया कि धवन को बाहर बैठाना आसान फैसला नहीं होगा। लक्ष्मण ने कहा, 'ओपनर्स के लिए मैं राहुल और विजय को चुनूंगा। पिछले दो-तीन सत्रों में विजय सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल का उदय निसंदेह विराट के कारण हुआ है (रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर में उनकी मेंटरइंग शुरू हुई)। शिखर के लिए बोलना कठिन जरुर है।' सिर्फ लक्ष्मण ही इस संयोजन के पक्षधर हैं बल्कि उनके लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली ने भी इसी संयोजन का समर्थन किया था। गांगुली ने कहा था, 'आंख बंद करके भी राहुल और विजय से ओपनिंग कराना पसंद करुंगा। आप विदेशों में उनके प्रदर्शन देखिए। विजय ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज में वह चोटिल हो गए और फिर दोबारा उन्हें टीम में लिया नहीं गया। पिछले दो वर्षों में मुरली विजय भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनर रहे हैं। विंडीज दौरे से पहले राहुल को लेकर हम काफी विचार-विमर्श कर रहे थे और अब वह भारत के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। इसलिए इन दोनों को ओपन करना चाहिए। तीसरे क्रम पर पुजारा, चौथे पर विराट और पांचवे पर रहाणे को जिम्मेदारी संभालना चाहिए।' लक्ष्मण और गांगुली की राय पर विचार जरुर किया जा सकता है क्योंकि दोनों बल्लेबाज तकनीकी तौर पर मजबूत हैं और गेंद की चमक खत्म करने का काम कर सकते हैं। मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की राय में धवन को ही चुनना चाहिए क्योंकि पिछले महीने एंटीगुआ में उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी। यह ऐसा मामला है जिस पर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय प्रकट कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार की सुबह अनिल कुंबले और विराट कोहली पर ही अंतिम फैसला निर्भर करेगा। अब यह देखने लायक होगा कि कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में धवन, राहुल और विजय में से किसे मौका मिलेगा।