टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का हेड बनने से इंकार कर दिया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एनसीए के हेड थे लेकिन अब वो टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे और यही वजह है कि वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया है।
बीसीसीआई ने एनसीए हेड के लिए वीवीएस लक्ष्मण को एप्रोच किया था लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। राहुल द्रविड़ की ही तरह वीवीएस लक्ष्मण भी अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज थे। इन दोनों खिलाड़ियों को 2001 के कोलकाता टेस्ट मैच में उनकी साझेदारी के लिए काफी याद किया जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का पद खाली हो जाएगा
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कोच का पद खाली हो जाएगा। रवि शास्त्री के साथ ही कोचिंग स्टाफ के अन्य पद भी खाली हो जाएंगे और इसके बाद राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की खबरें हैं। हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। मुख्य कोच के अलावा बैटिंग कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पोर्ट्स साइंस हेड के पद को लेकर भी एप्लीकेशन आमंत्रित किये गए हैं। बोर्ड ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रखी है। अन्य पदों के लिए अंतिम तिथि 3 नवम्बर रखी गई है।
बीसीसीआई निश्चित तौर पर यही चाहती होगी कि एनसीए हेड के पद पर राहुल द्रविड़ जैसा ही कोई शख्स आए और शायद यही वजह है कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को एप्रोच किया होगा।