50 ओवरों के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन करना नहीं होगा आसान, ये बड़ी वजह आई सामने

1st One Day International: India v South Africa
1st One Day International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में बढ़ रहे कंपटीशन को लेकर कार्यवाहक कप्तान वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का चयन करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि काफी सारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक युवा खिलाड़ी काफी जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं और इसी वजह से कंपटीशन काफी तगड़ा हो गया है।

दरअसल भारतीय टीम में इस वक्त कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं शिखर धवन की कप्तानी में एक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इससे पता चलता है कि भारत के पास कितने बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

टीम में काफी तगड़ा कंपटीशन है - संजू सैमसन

वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चयन में काफी मुश्किलें आ सकती हैं। उन्होंने कहा,

हमारे पास क्रिकेटर्स का एक बेहतरीन पूल है। वे सभी सीरीज में खेलना चाहते हैं। खिलाड़ियों के बीच का कंपटीशन काफी अच्छा है। हमारे पास जितना टैलेंट है उसे देखते हुए काफी सारे विकल्प टीम के पास हैं। 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के लिए सही टीम का चयन करना सेलेक्टर्स के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता