भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा के 12 साल पुराने ट्वीट को शेयर किया और कहा कि तब रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली थी और आज उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप इतिहास में ये सातवां शतक है और अब वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 6 शतक थे।
वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ
वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा के पुराने ट्वीट को शेयर किया और बताया कि किस तरह से रोहित को 2011 की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी और अब उन्होंने सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बना दिया है। लक्ष्मण ने कहा,
2011 में इस ट्वीट से लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक और केवल दो वर्ल्ड कप में सात शतक ये साबित करता है कि कभी हार ना मानिए। चैंपियन खिलाड़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए रास्ता निकाल ही लेते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा को 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और अब 2023 में कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं।