भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में एक रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। रोहित इस दौरान अपनी फिटनेस पर कार्य करने के साथ-साथ एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय अंडर-19 टीम का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए रोहित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और वहां उन्होंने टीम के साथ अपने विचार साझा किए। युवा भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने इस दिग्गज खिलाड़ी के प्रति आभार जताया।वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए रोहित को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,एनसीए में एशिया कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम से बात करने के लिए अपने रिहैब से समय निकालने के लिए रोहित शर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यकीन है कि रोहित के द्वारा अपनी बुद्धि और अनुभव साझा करने से लड़कों को बहुत फायदा हुआ होगा।VVS Laxman@VVSLaxman281A big thanks to Rohit Sharma for taking time from his rehab to talk to the Asia Cup-bound Under-19 squad at the NCA. I am sure the boys would have gained immensely from Rohit sharing his wisdom and experiences.8:40 AM · Dec 17, 20216013541A big thanks to Rohit Sharma for taking time from his rehab to talk to the Asia Cup-bound Under-19 squad at the NCA. I am sure the boys would have gained immensely from Rohit sharing his wisdom and experiences. https://t.co/QGJXN8VCXq25 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी अंडर-19 एशिया कप से पहले एनसीए में तैयारी के लिए कैंप लगा रही है और टीम की कप्तानी दिल्ली के यश ढुल को सौंपी गई है। अहम टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा के साथ समय व्यतीत करने से युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीदरोहित शर्मा अपनी चोट की वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद रोहित फिट होने की कोशिश में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि वह टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज में जरूर दक्षिण अफ्रीका में टीम की कमान संभालेंगे। भारत को टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।